Nirjala Ekadashi is considered as the most sacred of all ekadashis. It is believed to be the most rewarding and is assumed to be one of the ways to attain Moksha. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will talk about the Do's and Dont's to follow during the Nirjala Ekadashi vrat. Watch the video to know more.
निर्जला एकादशी को शास्त्रों में बेहद खास महत्व प्रदान किया गया है। कहते हैं इस दिन व्रत करने से सभी तीर्थों पर स्नान करने बराबर पुण्य मिलता है। दान करने के लिए यह दिन बहुत अच्छा दिन माना जाता है। जो इंसान इस दिन दान करता है उसके सभी पाप दूर हो जाते हैं। इस दिन लोग निर्जला व्रत रखते हैं। साल में 24 एकादशी होती हैं। कहते हैं इस एक एकादशी का व्रत रखने से 23 एकादशियों के व्रत का फल मिलता है। आइए आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं किनिर्जला एकादशी पर क्या करें क्या ना करें ...
#NirjalaEkadashi #DosDontsNirjalaEkadashi #NirjalaEkadashiVrat